
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज यानी 19 जुलाई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं। वहीं, एक एसएमई कंपनी का आईपीओ भी दांव लगाने के लिए ओपन हो जाएगा। इसके अलावा 4 कंपनियों के आईपीओ पर आज दांव लगाने का आखिरी मौका है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 56 लाख शेयर जारी करेदी। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला रहेगा।
इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 94 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,100 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ महज 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, 27 जुलाई को कंपनी का जीएमपी 13 रुपये प्रति शेयर था।
इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 56 लाख शेयर जारी करेदी। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 94 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,100 रुपये का दांव लगाना होगा।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ महज 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, 27 जुलाई को कंपनी का जीएमपी 13 रुपये प्रति शेयर था।
कंपनी के आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये का है। कंपनी 74 लाख फेश शेयर और 1.19 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। यह आईपीओ भी 29 जुलाई से 31 जुलाई तक ओपन रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 640 रुपये से 675 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया है। कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 60 रुपये की छूट है। बता दें, आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14850 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की स्थिति शानदार बनी हुई है। आज मंगलवार को इस आईपीओ का जीएमपी 225 रुपये प्रति शेयर था।
एसएमई सेगमेंट में यह आईपीओ ओपन रहा है। कंपनी ने 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की तरफ से 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1600 शेयरों पर दांव लगाना होगा। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज आईपीओ 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
मेनबोर्ड में शांति गोल्ड इंटरेनशल आईपीओ (Shanti Gold International IPO) आज बंद हो रहा है। पहले 2 दिन में आईपीओ को करीब 5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला चुका है। एसएमई सेगमेंट में Sellowrap Industries IPO, श्री रेफ्रीजरेशन्स, Patel Chem Specialities IPO बंद हो रहा है। इन आईपीओ का जीएमपी आज क्रमशः 18 रुपये, 90 रुपये और 40 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, शांति गोल्ड इंटरनेशनल का जीएमपी 37.5 रुपये प्रति शेयर है।