आज खुलेंगे 2 नई कंपनियों के आईपीओ

नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आज 2 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। ये दो कंपनियां एसएमई सेगमेंटकी है। आइए प्राइस बैंड, साइज और जीएमपी सहित सभी डिटेल्स जानते हैं …

1- Swastika Castal IPO
स्वास्तिका कंपनी के आईपीओ का साइज 14.07 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 21.64 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ आज यानी 21 जुलाई को खुल रहा है। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 23 जुलाई तक का मौका रहेगा। स्वास्तिका कास्टल आईपीओ ( Swastika Castal IPO) का प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2,60,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीओ का जीएमपी जीरो रुपये पर बरकरार है। उसमें पिछले कई दिनों से कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

2- Savy Infra IPO
इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया था। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट साइज पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,88000 रुपये का दांव लगाना होगा।

कंपनी का आईपीओ 21 जुलाई को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 23 जुलाई तक का मौका है। आईपीओ का साइज 69.98 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 58.32 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में होगी।

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो कंपनी पहले दिन ही 12 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को दे सकती है। बता दें, बीते 3 दिन से कंपनी के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button