भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने होती है तब इस मैच का रोमांच अलग ही होता है। हालांकि अब ज्यादातर इन दोनों टीमों के बीच मैच किसी बड़े ही टूर्नामेंट में देखने को मिलता है। पिछले 13 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है। आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच साल 2013 में द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिली थी। उस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर थी। वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होने के संकेत दिए हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने बताया कि दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलने की देर हैं। अगर दोनों देशों की सरकार भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए अनुमति दे देती हैं तो जल्द ही फैंस को इन दोनों टीमों के बीच शानदार सीरीज देखने को मिलेगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आपस में खेलने के लिए तैयार हैं।
दोनों देशों के बीच सरहद पर बढ़े तनाव को देखते हुए अब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिलती है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जब तक पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ खत्म नहीं हो जाती है तब तक दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती है।
अब भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को रोमांचक मुकाबला टी20 विश्व कप 2024 में देखने को मिलेगा। इस बार टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। जिसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीम को भी एक ही ग्रुप में रखा गया है।