भारतीय टीम इस साल खेलेगी 39 मुकाबलें

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले दो महीनों में अलग-अलग टीमों में बंटकर एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेगी। 18वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। मेगा ऑक्शन के बाद नई साइकल शुरू हो रही है जिसमें कई टॉप स्टार नई टीमों के लिए खेलेंगे और ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के साथ उतरने का ऐलान कर दिया है।

भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है जो 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगा। भारत का लक्ष्य चौथे एडिशन के फाइनल में पहुंचना है क्योंकि इस बार टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। भारत 18 साल के अंतराल के बाद पटौदी ट्रॉफी जीतना भी चाहेगा क्योंकि 2021-22 में वे इसे बहुत कम अंतर से हार गए थे। यह सीरीज रेड-बॉल क्रिकेट में देश के लिए नई शुरुआत भी कर सकती है क्योंकि 2024-25 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक नया कप्तान कमान संभाल सकता है।

इट-बॉल क्रिकेट में ध्यान टी20आई क्रिकेट पर शिफ्ट हो जाएगा क्योंकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप अगला आईसीसी टूर्नामेंट है। भारत का लक्ष्य अगले साल फरवरी और मार्च में अपने घरेलू मैदान पर अपने खिताब की रक्षा करना होगा। इस प्रतियोगिता की को होस्ट श्रीलंका भी करेगा। अगले 12 महीनों में, भारत नौ टेस्ट मैच और 12 वनडे मैच खेलेगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के अलावा 18 टी20 इंटरनेशनल खेलने की भी गारंटी है।

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 21 जून से 4 अगस्त 2025 के बीच 5 टेस्ट मैच खेलेगी। अगस्त में ही भारत को बांग्लादेश के दौरे पर 3 वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलना है। सितंबर 2025 में एशिया कप का आयोजन किया जाना है। वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने अक्टूबर में भारत दौरा करेगी। इसके बाद टीम इंडिया अक्टूबर – नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यहां 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीका की टीम को नवंबर – दिसंबर 2025 में भारत दौरे पर दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबला खेलना है। नए साल में न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जनवरी में भारत दौरा करेगी. फरवरी -मार्च में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button