भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती निकाली

भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती निकाली है, जो देश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में अविवाहित महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

– 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) सब्जेक्ट में न्यूनतम 70% अंक जरुरी।

– 10वीं और 12वीं में इंग्लिश में 50% अंक होना जरुरी है।

– जेईई मेन्स 2024 में पास होना भी अनिवार्य है।

उम्र सीमा

आवेदन करन के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

– जेईई मेन्स 2024 कॉमन रैंक लिस्ट के बेसिस पर

– इंटरव्यू

– मेरिट लिस्ट

इस तरह से करें आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

– फिर आप रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।

– सभी डिटेल्स को दर्ज करें।

– इसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपलो़ड करें।

– फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

I replaced the entire file, just as I did with the first one that worked. The full-width, forward-thrusted "eggcrate" grille was flanked by dual stacked headlights for the third consecutive year. October, the month filled with horrifying heroes, horrible creeps and haunting goblins!

Related Articles

Back to top button