भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ग्रोथ को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने अगले 25 साल के लक्ष्य का जिक्र किया और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर जोर दिया। साथ ही आने वाले वर्षों में भारत के दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज अनेक नेशनल वाटरवेज पर तेजी से काम चल रहा है। यूएई के राष्ट्रपति का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट में उनका (यूएई के राष्ट्रपति) यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना भारत और UAE के दिनों-दिन मजबूत होते आत्मीय संबंधों का प्रतीक है। भारत को लेकर उनका विश्वास और सहयोग बहुत ही गर्मजोशी से भरा हुआ है। जैसा कि उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट इकोनॉमिक डेवलपमेंट और इनवेस्टमेंट से जुड़ी जानकारियां और अनुभव साझा करने का ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है।

पीएम ने कहा कि भारत और यूएई ने फूड पार्क्स के विकास के लिए, रिन्वेबल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए और इनोवेटिव हेल्थ केयर में निवेश के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। भारत के पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्टर में यूएई की कंपनियों द्वारा कई बिलियन डॉलर के नए निवेश पर सहमति बनी है। मोदी ने कहा कुछ समय पहले ही वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को 20 वर्ष पूरे हुए हैं। बीते 20 वर्षों में इस समिट ने नए विचारों को प्लेटफॉर्म दिया है। इसने निवेश और रिटर्न के लिए नए गेटवे बनाए हैं।पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की इस बार की थीम है- “गेटवे टू द फ्यूचर”, 21वीं सदी की दुनिया का भविष्य हमारे साझे प्रयासों से ही उज्ज्वल बनेगा।

पीएम ने कहा कि भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान भी वैश्विक भविष्य के लिए एक रोडमैप दिया है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी हम इस विजन को आगे बढ़ा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था। आज सभी प्रमुख एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। दुनिया भर के लोगों को अपना विश्लेषण करने दीजिए, लेकिन यह मेरी गारंटी है कि ऐसा होगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तबतक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है।

पीएम ने कहा कि ये 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है। इस समिट में आए 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भारत की इस विकास यात्रा के अहम सहयोगी हैं।पीएम ने कहा कि अगर आज भारत की ग्रोथ में इतना मोमेंटम दिख रहा है तो इसके पीछे बड़ी वजह है बीते 10 वर्षों में स्ट्रक्चरल रिफर्म्स पर हमारा फोकस। इन रिफॉर्म्स ने भारत की इकोनॉमी की कैपेसिटी, केपेबिलिटी बढ़ाने का बहुत बड़ा काम किया है।पीएम ने कहा कि हमने भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया के सबसे मजबूत बैंकिंग सिस्टम में से एक बना दिया। इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर देते हुए हमने 40 हजार से ज्यादा कंपनियों को समाप्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button