इंडिया वर्सेस इंग्लैंड : टेस्ट सीरीज का आगाज

लंदन। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आज यानी 20 जून से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के जरिए भारतीय टीम अपने WTC 2025-27 के चक्र का आगाज करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में नया अध्याय लिखेगी। दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी में एक युवा टीम दिखाई दे रही जिसे काफी कम इंग्लिश कंडीशन का अनुभव है। ऐसे में टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं रहने वाला है। आईए एक नजर IND vs ENG पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।

लीड्स के पिच क्यूरेटर रॉबिन्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैच पूरे 5 दिन चले, न कि तीन दिन में खत्म हो, जैसा कि पिछले WTC चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेडिंग्ले की पिच में सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद टेस्ट मैच में जो भी पहले बल्लेबाजी करेगा, उससे 300 रन का स्कोर बनेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मौसम गर्म रहने की संभावना है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि विकेट पहले टेस्ट से एक-दो दिन पहले हरी-भरी दिखाई दे रही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 136 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 35 ही जीत पाई है, वहीं इंग्लैंड के हाथ इस दौरान 51 जीत लगी है और 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। बात इंग्लैंड में भारत के प्रदर्शन की करें तो, 67 मैचों में से भारत को सिर्फ 9 में ही जीत मिली है।

Related Articles

Back to top button