जनवरी में होंगे भारत बनाम इंग्लैंड टी20 के मैच

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर आना है। लेकिन उससे पहले जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम अबूधाबी में ट्रेनिंग कर रही है।

साकिब महमूद को वीजा मिलने में देरी के कारण ट्रेनिंग कैंप से बाहर होना पड़ा। पहला टी20 बुधवार 22 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को कोलकाता पहुंचेगी।

ईसीबी को उम्मीद है कि इससे पहले मामले सुलझ जाएगा। भारत के लिए वीजा मिलने में देरी पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए एक आम समस्या है। इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के दो अन्य खिलाड़ियों आदिल राशिद और रेहान अहमद को पहले ही वीजा मिल चुका है। 

Related Articles

Back to top button