
लखनऊ। आयकर विभाग ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी अंसल-API के ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली से आई आयकर विभाग की 5 टीमों ने सुबह 9 बजे एकसाथ कई ठिकानों पर छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक अंसल-API ने अपना आयकर जमा करने में गड़बड़ियां की हैं। इसी को आधार बनाते हुए आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
कंपनी द्वारा राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में खुद को दिवालिया घोषित करने के बाद आयकर विभाग द्वारा गहनता से जांच की जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि अंसल के निदेशकों ने निवेशकों की जमापूंजी अन्य प्रॉजेक्ट्स में निवेश कर खुद को दिवालिया घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक निदेशकों के ठिकानों पर बड़ी संख्या में संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। साथ ही, कैश और जेवरात भी बरामद हुए हैं, जिसका मूल्यांकन करने के लिए एक टीम और बुलाई गई है।
अंसल-एपीआई के ठिकानों पर शुरू हुई छापेमारी बुधवार को भी जारी रहेगी। आयकर विभाग की टीम कंपनी के निदेशकों द्वारा किए गए निवेश का भी ब्योरा जुटा रही है। साथ ही बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाने में जुटी है।
Sara Wookey is an American dance artist based in London. Some combinations of two Group B sources also fall into this category and thus can be co-utilized. And finally, there is the infamous February of the year, when the mechanical program of the wheelwork fails before the Gregorian calendar see Part 1.