आईपीएल 2023 से शुरू हुआ था इम्पैक्ट प्लेयर रूल

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लागू किया गया था। इस नियम के तहत, कोई भी टीम किसी भी वक्त प्लेइंग इलेवन से किसी एक खिलाड़ी को सब्सटीट्यूट कर सकती है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें अपने सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करती हैं। दो साल से यह नियम आईपीएल में देखने को मिल रहा है। कुछ खिलाड़ी इसका समर्थन करते हैं तो कुछ इसका विरोध। कुछ का मानना है कि इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका कम हो गई है। पिछले दो सालों में इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में काफी हॉट टॉपिक रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला इम्पैक्ट प्लेयर खिलाड़ी तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं। आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में चेन्नई ने अंबाती रायुडू को बाहर कर इम्पैक्ट प्लेयप रूल के अंतर्गत तुषार देशपांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।हालांकि, तुषार देशपांडे के लिए वो मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 3.1 ओवर में 51 रन खर्च कर सिर्फ 1 विकेट लिया था। चेन्नई भी सीजन ओपनर गुजरात से 5 विकेट से हार गई थी।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा नीलामी में उनको राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा। बता दें कि चेन्नई के लिए पिछले 2 सीजन में तुषार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 22 मार्च से आईपीएल का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगा।

On leaving school he apprenticed while performing in folk and blues clubs, his earliest claim to fame was starring as "Adam" in the Irish musical Adam and Eve and Joseph in Joseph and the Amazing Technicolor Dreamcoat. Below is a partial work schedule to demonstrate how yours may be set up.

Related Articles

Back to top button