कानपुर। कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में एसआईटी की चल रही जांच में करीब एक महीने बाद एसीपी मोहसिन खान हाजिर हो गया है और उसने अपने बयान भी दर्ज कराए है। साथ ही एसीपी ने अपना फोन भी जमा कराया है। करीब दो से 3 घंटे तक चली पूछताछ में जांच से जुड़े अधिकारियों ने बयान दर्ज कराए है।साथ ही एसीपी द्वारा उसके जमा किए गए फोन को अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बता दें कि कलेक्टरगंज एसीपी रहे मोहसिन खान पर बीते दिनों आईआईटी छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसको लेकर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए काफी साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे,जिसके बाद 12 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही थी, लेकिन एसीपी को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए गिरफ्तारी के साथ साथ चार्जशीट लगाने पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख दी थी।
छात्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने जांच के दौरान उसका लैपटॉप, मोबाइल लेकर बयान दर्ज कर लिए लेकिन एसीपी के बयान दर्ज नहीं किए। आरोप लगाया था की पुलिस उसकी मदद कर रही है। इसलिए उसका मोबाइल भी जांच के लिए जमा नहीं कराया गया है, जबकि एसीपी के पास व्हाट्सएप चैट में कई निजी तस्वीरें है। इसका एसीपी मोहसिन खान दुरुपयोग कर सकता है। उधर एसीपी ने अपने परिचितों के जरिए पहले छात्रा पर समझौते का दबाव बनाया।
फिर सोशल मीडिया पर अपने परिचितों से पोस्ट कराकर बदनाम कराने की कोशिश की तो छात्रा ने एक और एफआईआर दर्ज करा दी। इसी के बाद से पुलिस पर आरोपी एसीपी पर कार्रवाई का दबाव बना हुआ था। एसआईटी में शामिल अफसरों ने मोहसिन के बयान दर्ज होने और मोबाइल जांच के लिए लेने की पुष्टि की है।