नहीं मिल रहा EPFO का पैसा तो करें यह उपाय, झट से खाते में आयेगा धन

नई दिल्ली। EPFO में आपके बैंक अकाउंट की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। बैंक अकाउंट की गलत जानकारी के कारण आपका पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर EPFO में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर है तो आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या UAN के जरिए इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे EPFO में अपनी बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं।

 

ये है PF अकाउंट के लिए बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट करने की प्रोसेस

 

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें।
  • टॉप मेनू पर ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन मेनू से ‘KYC’ विकल्प पर जाएं और डॉक्यूमेंट टाइप में ‘Bank’ चुनें।
  • बैंक खाता संख्या और IFSC कोड सहित नया बैंक अकाउंट की डिटेल दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘Save’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट ‘केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल’ के तौर पर डिस्प्ले की जाएगी।
  • एम्‍प्‍लॉयर (जिस कंपनी में काम करते हैं) को आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • एम्‍प्‍लॉयर की ओर से अप्रूव होने के बाद ‘KYC पेंडिंग फार अप्रूवल’ बदलकर ‘डिजिटली अप्रूव्‍ड KYC’ आपको दिखने लगेगा।
  • अगर EPFO मेंबर का बैंक अकाउंट SBI में है, तो यह बैंक की ओर से खुद ही डिजिटली वेरिफाइड हो जाएगा। SBI कस्‍टमर को यह खास सुविधा मिलती है।

PF का ब्याज अकाउंट में ट्रांसफर हुआ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के ब्याज को सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। EPFO को 8.50% की दर से PF पर ब्याज देना है। आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में ब्याज आया या नहीं?

ऐसे चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस

  • ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए PF पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर विजिट करें।
  • इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
  • इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते है।

Related Articles

Back to top button