
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में कीवी टीम ने 363 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसे साउथ अफ्रीका चेज नहीं कर पाई और एक बार फिर “चोकर्स” का टैग उन पर लग गया। इस करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने बड़ा बयान दिया। मिलर ने अपनी हार के लिए कहीं न कहीं आईसीसी (ICC) को ज़िम्मेदार ठहराया ।
डेविड मिलर, ‘फ्लाइट केवल एक घंटे 40 मिनट की थी, लेकिन हमें यह यात्रा करनी पड़ी, जो सही नहीं था। यह एक सुबह की फ्लाइट थी, हमें मैच के बाद यात्रा करनी पड़ी। फिर हम दुबई पहुंचे शाम 4 बजे और सुबह 7:30 बजे हमें वापस लौटना पड़ा। ऐसा नहीं था कि हम 5 घंटे की फ्लाइट से वापस आ रहे थे, और हमारे पास आराम करने और पूरी तरह से ठीक होने का पर्याप्त समय था। लेकिन यह स्थिति बिल्कुल आदर्श नहीं थी।