श्रीनगर वालों का दिल जीतने आया हॅू

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनगर में थे। लगभग 2 लाख लोगों से भरे खचाखच स्टेडियम में उन्होंने अपना संबोधन दिया और साफ तौर पर कहा कि मैं लोगों का दिल जीतने आया हूं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के भविष्य को भी रेखांकित किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर को दो-दो एम्स देने का ऐलान किया और स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना पर भी बातचीत की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगले 5 वर्षों में जम्मू कश्मीर का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर को देश का मस्तक बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में जिस तरीके से इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हो रहा है, वह जम्मू कश्मीर में भी जारी है

मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और स्वतंत्र रूप से सांस ले रहा है। मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 पर न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को बल्कि पूरे देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने आगामी रमजान के पवित्र महीने और महाशिवरात्रि के पर्व के लिए अपनी ‘अग्रिम शुभकामनाएं’ दीं। महाशिवरात्रि शुक्रवार को है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक जनसभा में मोदी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर आज विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है क्योंकि वह खुलकर सांस ले रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है।

Related Articles

Back to top button