मऊ में सैकड़ों बच्चों और बुजुर्गों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

मऊ। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा मऊ के तत्वावधान में सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम में युवाओं के साथ बच्चों व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन डाक्टर जी के सिंह एवं डाक्टर आर आर चौहान व महात्मा सारथानंद ने फीता काटकर किया। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा मऊ के सौजन्य से आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर में करीब तीन  सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को वस्त्र भी वितरित किए गए।

 

कार्यक्रम में डाक्टर गोपाल कृष्ण सिंह ( पूर्व सीएमओ ) डाक्टर आर आर चौहान , संतोष चौबे, शेषनाथ सिंह, छन्नू यादव, रामचन्द यादव, रामायनपालजी,ओ पी शर्मा ,रामबली यादव, रविन्दर यादव,  भोलाजी, चंपा सिंह, सीमा सिंह, शशी सिंह, प्रभा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button