दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम मैसेंजर को पत्र लिखकर टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ के बारे में जानकारी मांगी है। यह कदम रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद उठाया गया, जहां धमाके की सीसीटीवी फुटेज चैनल पर साझा की गई थी।
धमाके से स्कूल की बाउंड्री वॉल में छेद हो गया और आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोटक पदार्थ की पहचान करने के लिए जांच जारी है। एनआईए, एनएसजी, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टीमों ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी है और फॉरेंसिक जांच कर रही हैं।
जांच में अब तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है, और सभी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से भी जानकारी मांगी है, लेकिन टेलीग्राम ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।