
कुछ लोगों के हाथ-पैरों के साथ ही फेशियल हेयर की ग्रोथ भी बहुत तेजी से होती है। जिसके कारण फेस का लुक खराब दिखने लगता है। ऐसे में कोई भी बार-बार पार्लर जाकर या फिर घर पर शेव नहीं कर सकता है। अगर चेहरे पर तेजी से फेशियल हेयर बढ़ते हैं और यह लुक को प्रभावित करता है, तो अक्सर पार्लर जाने या शेविंग करने से बचना चाहती हैं, क्योंकि ये दोनों समय और पैसे की बर्बादी हो सकते हैं।
फेशियल हेयर यानी चेहरे पर अनचाहे बालों का आना कई कारणों से हो सकता है, और यह महिलाओं और पुरुषों दोनों में अलग-अलग हो सकता है। चेहरे पर बालों की बढ़ोतरी का कारण आमतौर पर हार्मोनल असंतुलन, जेनेटिक फैक्टर, या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। यहां हम कुछ प्रमुख कारणों पर चर्चा करेंगे जिनकी वजह से फेशियल हेयर की समस्या होती है:
1. एंड्रोजन हार्मोन का असंतुलन (Male Hormone Imbalance)
एंड्रोजन हार्मोन पुरुषों में ज्यादा पाया जाता है, लेकिन महिलाओं में भी यह हार्मोन कम मात्रा में होता है। जब महिलाओं में इस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, तो इसका असर फेशियल हेयर के रूप में दिखाई दे सकता है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी स्थितियों में यह असंतुलन अधिक होता है। इस सिंड्रोम में महिलाओं के अंडाशय में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं, जिससे हार्मोनल असंतुलन बढ़ता है और चेहरे पर बालों की ग्रोथ होती है। इसके अलावा, शरीर में अतिरिक्त एंड्रोजन हार्मोन भी फेशियल हेयर की समस्या का कारण बन सकता है।
2. जेनेटिक कारण (Genetic Factors)
चेहरे पर बालों की बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण जेनेटिक फैक्टर भी है। अगर आपके परिवार में किसी महिला को फेशियल हेयर की समस्या रही हो, तो यह आपको भी हो सकता है। इसका मतलब है कि आपके जीन में ही यह विशेषता हो सकती है, जो अनचाहे बालों को बढ़ावा देती है।
3. उम्र का प्रभाव (Age Factor)
बुजुर्ग महिलाओं में खासकर, मेनोपॉज (Menopause) के बाद एंड्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे चेहरे पर बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है। इस उम्र में महिलाओं के शरीर में ओवेरियन फंक्शन कम हो जाते हैं, जिससे एस्ट्रोजन हार्मोन कम हो जाता है और एंड्रोजन हार्मोन का प्रभाव ज्यादा दिखने लगता है।
4. दवाइयों का असर (Medication Side Effects)
कुछ दवाइयां, जैसे कि स्टेरॉयड और एंटी-डिप्रेसेंट्स, हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकती हैं और इसके चलते चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं। यदि आप लंबे समय से किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साइड इफेक्ट्स के कारण भी यह समस्या हो सकती है।
5. थायरॉयड संबंधी समस्याएं (Thyroid Issues)
हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म जैसी थायरॉयड की समस्याएं भी हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप चेहरे पर बालों की बढ़ोतरी हो सकती है। जब थायरॉयड की ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती है, तो यह शरीर के विभिन्न हार्मोन के स्तर को प्रभावित कर सकती है, जिनमें एंड्रोजन भी शामिल है।
6. अत्यधिक वजन और मोटापा (Excess Weight and Obesity)
मोटापा भी एक कारण हो सकता है, खासकर जब यह PCOS जैसी समस्याओं से जुड़ा होता है। शरीर में अतिरिक्त वजन होने से एंड्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है, जिससे चेहरे पर अनचाहे बालों की वृद्धि हो सकती है।
7. हॉर्मोनल चेंजेस (Hormonal Changes)
हार्मोनल बदलावों के दौरान, जैसे प्रेगनेंसी और मेनोपॉज, महिलाओं के शरीर में हार्मोन का स्तर बदलता है। इस दौरान हार्मोनल असंतुलन की वजह से फेशियल हेयर की समस्या हो सकती है।
8. स्ट्रेस (Stress)
अत्यधिक तनाव भी शरीर में हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है, और यह चेहरे पर बालों के उगने को प्रभावित कर सकता है। तनाव से कोर्टिसोल नामक हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिससे शरीर में विभिन्न हार्मोनल बदलाव आते हैं।
9. हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (Hormone Replacement Therapy)
कुछ महिलाएं मेनोपॉज के दौरान हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) का सहारा लेती हैं। HRT से शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, और कभी-कभी इससे एंड्रोजन का प्रभाव भी बढ़ सकता है, जो चेहरे पर बालों की वृद्धि को बढ़ाता है।
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क सामग्री
आटा- 2 चम्मच
कॉफी-1 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
पील ऑफ मास्क- 1 चम्मच
चेहरे से बाल हटाने का तरीका
एक कटोरी में आटा, कॉफी, पानी और पील ऑफ मास्क को बताई गई मात्रा अनुसार मिक्स कर लें।
अब इसको अपने फेस पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें।
जब यह सूख जाए, तो फेस वॉश करने की जगह हल्के हाथों से रब करने फेस मास्क को हटाएं।
फिर नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
इस आसान तरीके से आपके फेस से छोटे-छोटे बाल साफ हो जाएंगे और चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाएगी।
फेस पर शेव करने के नुकसान
फेस पर शेव करने से पहले आपको अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए। जरूरी नहीं है कि अगर आपकी कोई दोस्त या बहन फेस पर रेजर करती हैं, या उनको सूट कर रहा है, तो आपको भी करेगा।