आईसीसी वनडे रैंकिंग में हिटमैन का जलवा

नई दिल्ली । पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने जमकर धूम मचाई। 9 मार्च को दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इसके बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ।

कुलदीप और जडेजा ने 3-3 पायदान की छलांग लगाई है. इसके साथ ही कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि जडेजा ने टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वो अब 10वें नंबर पर आ गए हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में बस यही दोनों भारतीय हैं. जबकि श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा टॉप पर काबिज हैं।

दूसरी ओर वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग भारतीय ओपनर शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। पाकिस्तानी पूर्व कप्तान बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का फायदा हुआ है। वो अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं। वो अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में चार ही भारतीय काबिज हैं। गिल, कोहली और रोहित के अलावा चौथे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं, जो 8वें नंबर पर मौजूद हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 14 पायदान का फायदा हुआ है। वो वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फाइनल में भारत से हारने वाली कीवी टीम के डेरिल मिचेल अकेले बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में हैं। वो एक पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

For Guests we offer: parking, use of space on the grill…. Serology at least one test needed for classification 0—3 points b.

Related Articles

Back to top button