3 अगस्‍त से शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला

लखनऊ। यूपी का मौसम 31 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की वजह से जलभराव होने की स्थिति दर्ज की गई है। कई नदियों में पानी का जलस्तर से बढ़ गया है। प्रदेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। जिसकी वजह से प्रदेश में गर्मी और उमस का असर भी देखने को मिल सकता है।

31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसी तरह पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक में साथ-साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है। हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी हुआ है।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर ग्रामीण में 17 मिमी, फुरसतगंज में 16.6 मिमी, उरई में 15 मिमी, हमीरपुर में 13 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही कानपुर शहर में 5.7 मिमी, वाराणसी बीएचयू में 5.4 मिमी, सुल्तानपुर में 13.6 मिमी, अयोध्या में 11 मिमी, बस्ती में 11 मिमी और लखनऊ में 9.6 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं वाराणसी बीएचयू में 34.8℃, कानपुर ग्रामीण में 34.6℃, बाराबंकी में 31.4℃, इटावा में 31.6℃, लखीमपुर खीरी में 32℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। प्रयागराज में 33.4℃, बस्ती में 34℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

1 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में भी प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। साथ ही 2 और 3 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर ही बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि 3 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के भी संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button