
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश जारी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने के आसार है।
वहीं, 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ बादल गरजने व बिजली चमकने संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल जैसे जिलों में भी तेज बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सहित कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है। एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली सहित पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों में भी आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मॉनसून अवदाब के प्रभाव और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मॉनसूनी गतिविधियां तेज़ होंगी और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और किसानों को फसलों के लिए राहत मिल सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।