यूपी में दिन प्रतिदिन गर्मी और उमस में इजाफा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे बारिश का सिलसिला थमता जा रहा है। अब दिन प्रतिदिन गर्मी और उमस में इजाफा होता जा रहा है। हालांकि, अगले दो दिन तक प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश में कमी आने से तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में 11 जुलाई को प्रदेश में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही 11 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 14 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।

वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 24℃ से 28℃ के बीच दर्ज किया गया है। गुरुवार को हमीरपुर, आगरा ताज, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बहराइच, बांदा, अयोध्या, झांसी और अलीगढ़ में बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button