डेरासच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने कहा, जीवन में कभी भी अहंकारी नहीं बनना


सिरसा। डेरासच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने अपने पहले के दिये गये प्रवचनों में उपदेश दिया था कि अगर आप अहंकारी बनोगे तो सब कुछ गंवा दोगे। कुछ भी नहीं बचेगा। इसलिए जीवन में कभी भी अहंकारी नहीं बनना। उन्होंने आगे कहा, रूहानियत में भी जब परमात्मा का सिमरन करो तो उसके सामने छोटे बनकर ही सिमरन करो। बहुत कुछ मिलेगा और जो नहीं चाहा वह भी मिलने लगेगा। संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह ने सतनाम धाम में आयोजित रूहानी सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं से कहा था कि सच्ची भावना से परमात्मा का नाम लेने से आत्मबल बढ़ता है और कैंसर जैसे भयानक रोग भी परमात्मा यूं खत्म कर देते हैं जैसे मक्खन से बाल निकालते हैं।

Related Articles

Back to top button