एचडीएफसी बैंक की यूपीआई होगी बाधित

आज कल हर तरफ डिजिटल का जमाना है। डिजिटल के जमाने में जहां पढ़ाई से लेकर सोशल गैदरिंग ऑनलाइन होने लगी है। वहीं दूसरी तरफ पैसों का लेनदेन भी डिजिटल होने लगा है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के आने से मनी ट्रांसफर काफी आसान और वन क्लिक हो गया है।

आजकल डिजिटल ट्रांसफर के जरिए लोग किराने की खरीददारी से लेकर ट्रैवल रिजर्वेशन करते समय भी यूपीआई पेमेंट करना पसंद करते हैं क्योंकि ये अधिक सुविधाजनक है। अब लोगों को हर समय कैश रखने की जरुरत महसूस नहीं होती है। इस बीच देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने बड़ा अपडेट जारी किया है जो यूपीआई से संबंधित है।

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया है कि आठ फरवरी 2025 को कुछ घंटों के लिए यूपीआई सर्विस बाधित रहेगी। बैंक के मुताबिक यूपीआई सेवाएं रात 12 बजे से सुबह तीन बजे तक बंद रहने वाली है। इस दौरान ग्राहक यूपीआई के जरिए पैसों का भुगतान नहीं कर सकेंगे। कंपनी के डाउनटाइम के दौरान एचडीएफसी बैंक के चालू-बचत खातों के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले लेनदेन उपलब्ध नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button