
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से कुछ भी नहीं हटाया गया है और सदन को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट को बनाने में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। सभी असहमति नोट रिपोर्ट में हैं और सदन को गलत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब रिपोर्ट पेश की जाती है तो उस पर चर्चा बाद में होती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने समिति के अध्यक्ष से बात की है और रिपोर्ट में से बिना कोई हिस्सा हटाये उसे पेश किया गया है। आज चर्चा का मौका नहीं है।’
कांग्रेस के नासिर हुसैन ने कहा कि कि संसदीय कार्य मंत्री सदन को भ्रमित कर रहे हैं। मेरा असहमति नोट रिपोर्ट में नहीं है। रिपोर्ट में बाहरी लोगों की बातें शामिल की गई हैं। यह रिपोर्ट सही नहीं है, इसे वापस करना चाहिए। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले ने पूछा कि असहमति नोट के कुछ हिस्सों को क्यों हटाया गया है।
सभापति धनखड़ ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि किसी भी सदस्य की किसी भी बात को रिपोर्ट से नहीं हटाया गया है और विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। सभापति ने विपक्ष के इस ‘अनुचित कृत्य’ पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ‘तथ्यात्मक रूप से असमर्थनीय और असत्य’ बातें सदन में नहीं चलेंगी।
Paul preached the Gospel 'even unto Illyricum' Romans. This city is located just north of the Falconer, and is the only place where you can fish for Monkfish. From —, Alton had drastically improved his poker game to the point where he was developing poker training videos on YouTube, Udemy, Amazon and MicroGrinder.