
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को दिल्ली दौरे पर रही। दिल्ली दौरे के दौरान आनंदीबेन पटेल ने कई अहम मुलाकातें की है। राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। आनंदीबेन पटेल की इन मुलाकातों को बेहद अहम माना जा रहा है। लेकिन यूपी के गवर्नर ऑफिस की ओर से इन मुलाकातों को सिर्फ शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। बता दें कि आनंदीबेन पटेल साल 2019 से लगातार यूपी की राज्यपाल बनी हुई हैं।
दरअसल यूपी राजभवन के ऑफिशियल सूत्रों ने इन मुलाकातों की तस्वीरें पोस्ट की गई है। जिसमें यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पुष्प गुच्छ देती नजर आ रही है। पोस्ट के जरिये बताया गया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की है।
आनंदीबेन पटेल लंबे समय से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनी हुई है। यूपी लोकसभा सीटों के नजरिये से बेहद अहम है। इसलिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सबसे भरोसेमंद आनंदीबेन पटेल यूपी के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभाल रही है।
बता दें, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल 29 जुलाई 2019 से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं। इससे पहले आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी है। साथ ही गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। आनंदीबेन पटेल का एक लंबा राजनीतिक अनुभव है। वो 1998 से गुजरात की विधायक थी। उन्होंने 1987 से भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। इसके बाद वो विधायक भी बनी।
इतना ही नहीं, गुजरात सरकार में सड़क और भवन निर्माण, राजस्व, शहरी विकास और शहरी आवास, आपदा प्रबंधन और वित्त समेत महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री भी रह चुकी है। गुजरात की राजनीति में उनकी पहचान लौह महिला के रूप में जानी जाती हैं। जनवरी 2017 में वह मध्यप्रदेश की राज्यपाल नियुक्त हुई थी।