पीओके पर अवैध कब्जा खाली करने को बोली सरकार

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि पाकिस्तान ने भारत के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को अवैध और जबरन कब्जे वाले सभी इलाकों को तुरंत खाली करने को कहा है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है। भारत सरकार लगातार पाकिस्तान से अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले सभी इलाकों को तुरंत खाली करने को कह रही है।’

मंत्रालय से पूछा गया था कि पीओके को वापस लाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार के बदलाव के उसके सभी प्रयासों को अस्वीकार करती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का यह दृढ़ और सैद्धांतिक रुख रहा है कि जम्मू और कश्मीर व लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और हमेशा रहेंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि संसद की ओर से 1994 में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में इसकी पुष्टि की गई थी।

Related Articles

Back to top button