गुड फ्राइडे को कहते हैं ब्लैक डे

इस साल 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। बता दें कि ईसाई धर्म से जुड़ा एक त्योहार है, जिसका सभी को साल भर इंतजार रहता है। गुड फ्राइडे पर यीशू मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने की याद में मनाया जाता है। गुड फ्राइडे को ब्लैक डे भी कहा जाता है। इस दिन चर्च में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाता है और इस दिन लोग मौन व्रत रखते हुए भगवान यीशू मसीह के बलिदान को याद करते हैं। गुड फ्राइडे को मुख्य रूप से काले रंग के कपड़े पहने जाते हैं। माना जाता है कि इस दिन किसी भी गिरजा घर में घंटा नहीं बजाया जाता है बल्कि लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं।

गुड फ्राइडे के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन इसको मनाने के पीछे की वजह काफी कम लोगों को मालूम है। माना जाता है कि गुड फ्राइडे को प्रभु यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए इस घटना को याद रखने और शोक मनाने के रूप में याद किया जाता है। प्रभु यीशु मसीह की पहचान प्रेम के मसीहा के रूप में की जाती है। प्रभु यीशू ने दुनिया को प्यार का संदेश दिया था और उस दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों ने रोम के शासक से शिकायत कर यीशु मसीह को सूली पर लटका दिया था।

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म के लोग व्रत करते हैं और सच्चे मन से प्रभु यीशू के बलिदान को याद करते हैं। वहीं लोग इस दिन चर्च में जाकर प्रार्थना करते हुए शोक मनाते हैं। गुड फ्राइडे के दिन मुख्य रूप से दान-धर्म आदि कार्य किए जाते हैं। इस दिन लोग व्रत में मीठी रोटी बनाते और खाते हैं।

Related Articles

Back to top button