गोल्फ होम्स सोसाइटी : पबजी खेलने के दौरान युवती से मारपीट 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हाई राइज सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ फ्लैट की बालकनी में बेरहमी से मारपीट और बदसलूखी करता दिखाई दे रहा है। युवक द्वारा अपनी महिला मित्र को प्रताड़ित किए जाने की घटना सामने के फ्लैट में रहने वाले एक शख्स ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह पूरी शर्मनाक घटना थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी का बताया जा रहा है। 1 मिनट 39 सेकेंड्स के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक अपनी महिला मित्र को प्रताड़ित कर रहा है। सोसाइटी के फ्लैट की बालकनी में खड़ा युवक गर्ल फ्रेंड के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। उसके साथ मारपीट कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने युवक के खिलाफ गुस्सा और नाराजगी जताई है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी युवक को दिल्ली से धड़ दबोचा है।

Related Articles

Back to top button