छांगुर बाबा गैंग की शिकार हुई युवती आई सामने

लखनऊ। अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का ‘मायाजाल’ खत्‍म हो गया है। यूपी एटीएस रिमांड में लेकर छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

इस बीच, इस गैंग की शिकार कई लड़कियां सामने आई हैं। उन्‍होंने लखनऊ में प्रेस वार्ता कर छांगुर बाबा के काले कारनामे बताए हैं।एक पीड़िता ने दावा किया कि वह छांगुर गैंग के चंगुल में फंस गई थी। बाद में उसे सच्‍चाई पता चल गई तो वह तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची।

मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने मेरे पिता से कहा कि अगर वह अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं तो वह वीडियो डिलीट कर देगा।

लड़की के मुताबिक, यह सुनकर मेरे पिता को गुस्‍सा आया। उन्‍होंने मिराज के सिर पर रॉड मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से जुड़ा था।

उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता।

Related Articles

Back to top button