एक लाख रूपये में ले जायें किया मोटर इंडिया की 7 सीटर Carens MPV, 19 हजार से ज्यादा लोगों ने कराई अब तक बुकिंग


नई दिल्ली। किआ मोटर इंडिया ने हाल ही में नई 7-सीटर Carens MPV को लॉन्च किया है। ग्राहक इसकी ताबड़तोड़ बुकिंग करा रहे हैं। कंपनी के बुकिंग विंडो खोलने के लगभग एक महीने के अंदर इसकी कार की 19000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

किआ कैरेंस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए हम आपको बताते है कि अगर आप 100000 रुपए डाउन पेमेंट देकर अगर इसकी बुकिंग कराते है तो आपकी ईएमआई कितनी बनेगी। इसके अलावा हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे।

फीचर्स

किआ कैरेंस टू-टोन इंटीरियर कलर के साथ आती है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग और सिल्वर के साथ बाजार में उतारा है। किआ कैरैंस अपने बोल्ड डिजाइन और क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ ग्राहकों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ती है। इसका डायनेमिक और बोल्ड उपस्थिति इसे एसयूवी जैसा रोड प्रेजेंस देता है।

किआ कैरैंस कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है, जो इसे भारत में मौजूदा फैमिली कार में आगे लाकर खड़ा करते हैं। इसमें नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 26.03 सेमी (10.25″) एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, 8 स्पीकर वाला BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम, केबिन के अंदर 64 रंगों वाली एम्बिएंट मूड लाइटिंग, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा देने वाला स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर दिया गया है।

इसके अलावा हाई-सिक्योर सेफ्टी स्टैंडर्ड पैकेज-(6 एयरबैग,ईएससी+वीएसएम+एचएसी+डीबीसी+एबीएस+ बीएएस, सभी ट्रिम्स में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मानक), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट/इको/नॉर्मल), जिन्हें एम्बिएंट मूड लाइटिंग से जोड़ा गया है।, दूसरी रो की सीट में वन टच इज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल, स्काईलाइट सनरूफ, सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ बड़ा केबिन स्पेस फीचर्स इस गाड़ी में दिए गए है।

इंजन

Kia Carens को दो पेट्रोल और एक डीजल यूनिट का ऑप्शन के साथ आती है। पहला 115hp, 144Nm, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 140hp, 242Nm, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। इससे अलग डीजल यूनिट 115hp, 250Nm, 1.5-लीटर मिला है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

कीमत

कैरेंस 19 वेरिएंट के साथ आती है जिसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। किआ कैरेंस में सुरक्षा के मद्देनजर कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फीचर्स और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग के फीचर्स हैं। इसमें डाउनहिल ब्रेक सिस्टम मौजूद है। इसमें छह एयरबैग्स मिलते है। साथ ही इसमें एबीएस, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया है।

Kia Carens premium petrol EMI

Kia Carens premium petrol मॉडल की ऑन रोड कीमत 8.99 लाख रुपए है। अगर आप इसे 100000 लाख रुपए देकर खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 5 साल के लिए 8 फीसदी ब्याज के साथ आपकी ईएमआई 18,374 रुपए बनेगी। आपको 5 साल में 1,96,242 रुपए का ब्याज देना होगा।

Kia Carens premium petrol पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती हैं अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।

Related Articles

Back to top button