शुभमन गिल को लेकर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली. शुभमन गिल जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया अंडर 19 खेल रहे थे, तब भी उनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं था. और, अब जब वो भारत की सीनियर टेस्ट टीम के कप्तान हैं, तब भी उनकी काबिलियत पर शक करने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. फिर भी जिन्हें उन पर संदेह है, उन्हें टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का ये जवाब सुन और पढ़ लेना चाहिए. गौतम गंभीर ने गिल की काबिलियत के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लेते हुए, उन्हें करारा जवाब दिया है.

अब सवाल है कि टीम इंडिया के हेड कोच ने अपने कप्तान को लेकर कहा क्या? गंभीर ने गिल का बखान तो किया ही लेकिन ऐसा करते हुए उनके खिलाफ बोलने वालों की क्रिकेट समझ पर भी सवाल खड़े कर दिए. गौतम गंभीर ने कहा कि पहले तो ये जान लीजिए कि शुभमन गिल के टैलेंट पर किसी को भी शक नहीं है. और, जिन्हें शक है, उन्हें बस क्रिकेट बोलना आता है. उसकी समझ नहीं है.

गंभीर ने आगे कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक जो किया है, उसे लेकर ड्रेसिंग रूम में किसी को कोई हैरानी नहीं है. और अगर वो इतना परफॉर्म नहीं भी करते तो भी उनके टैलेंट पर कोई शक या सवाल नहीं होता. क्योंकि, जो क्रिकेट देखते हैं, समझते हैं, उन्हें पता है कि किस तरह का टैलेंट शुभमन गिल में है. और, अच्छी बात ये है कि वो उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.

गंभीर के मुताबिक जो लोग ये कहते हैं कि कप्तानी का दवाब है, गिल के साथ ऐसा नहीं है. वो जब फील्ड पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो सिर्फ एक बैट्समैन वाली सोच के साथ. क्रीज पर एक बल्लेबाज शुभमन खेल रहा होता है ना कि एक कप्तान.

Related Articles

Back to top button