
लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के मास्टर माइंड छांगुर बाबा के करीबी नवीन के खातों में स्विस बैंक में करोड़ों के ट्रांजेक्शन हो रहे थे। स्विस बैंक की यह शाखा शारजाह में है। इस शाखा के जरिए ही रकम का ट्रांजैक्शन हो रहा था। एटीएस को छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की सात दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई है। एनआईए कोर्ट ने एटीएस को छांगुर व नसरीन की 10 जुलाई से 16 जुलाई तक की कस्टडी रिमांड दी है।
इस दौरान एटीएस, एनआईए व अन्य खुफिया एजेंसियां छांगुर और नीतू से उनके विदेशी खातों, उन्हें फंडिंग करने वालों व अवैध धर्मांतरण से जुड़ी अन्य पूछताछ करेगी। एटीएस की टीम उन्हें बलरामपुर, महाराष्ट्र लेकर भी जाएगी। वहीं एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने कहा है कि छांगुर और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ईडी ने भी बलरामपुर पुलिस, एसटीएफ व एटीएस से छांगुर बाबा, उसके गिरोह के करीबी सदस्यों के बैंक खातों, संपत्तियों व करोड़ों के ट्रांजेक्शन से जुड़ा ब्योरा मांगा है। यूपी एटीएस के बाद ईडी भी छांगुर बाबा, नीतू,नवीन और छांगुर के बेटे महबूब को कस्टडी रिमांड पर लेकर या जेल जाकर पूछताछ करेगी। नवीन और नीतू पहले दुबई में साथ में बिजनेस करते थे। वे क्या बिजनेस करते थे, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। यह भी पता चला है कि छांगुर बाबा ने बलरामपुर में जो जमीन खरीदी गई थी, उस पर वह इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसे खोलना चाहता था।
छांगुर बाबा के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद जब एसटीएफ को जांच सौंपी गई और एसटीएफ ने बयान दर्ज कराने के लिए उसे नोटिस भेजा तो वह, नवीन और नीतू समेत अन्य लोग एसटीएफ के सामने पेश नहीं हुए। छांगुर ने एसटीएफ की जांच रुकवाने के लिए हाई कोर्ट में अपील की। लेकिन बात नहीं बनी। बाद में जब एफआईआर हो गई तो उसे खारिज कराने के लिए भी हाई कोर्ट में अपील की। लेकिन वहां भी बात नहीं बनी।
कानपुर के युवक मेराज ने रुद्र शर्मा बनकर जब औरैया की युवती को प्रेम जाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन के लिए छांगुर बाबा के पास ले गया था तो युवती ने धर्मांतरण से मना कर दिया था। एसटीएफ की पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि मेराज युवती को लेकर कानपुर आ गया।
इसके बाद उसके पाकिस्तान में रहने वाले चाचा ने विडियो कॉल पर उससे कहा कि जब तक यह तुम्हारे बच्चे की मां नहीं बनेगी, तब तक धर्मांतरण पूरा नहीं होगा। इसके बाद मेराज, उसके भाई, पिता व अन्य लोगों ने युवती का जबरन यौन शोषण किया। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी की बात सामने आने के बाद यूपी के अलावा अन्य राज्यों की युवतियां व महिलाएं एटीएस व पुलिस से संपर्क कर रही हैं। कई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी विडियो शेयर किए हैं।