गडकरी ने रोड फैक्ट्री बनाने पर दिया बयान

लखनऊ। केंद्रीय एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी साफगोई और एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ अपने इनोवेटिव आइडिया के लिए जाने जाते हैं। नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रोड फैक्ट्री में बनेगी। केवल रोड के बीच में कंक्रीट का मिक्स वाला जितना हिस्सा आता है, उतना बनेगा। बाकी सब फैक्ट्री में बनेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी की ओर से इशारा करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि इसको उत्तर प्रदेश में भी लागू करें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए डिवाइडर की हाइट तीन फीट तक बढ़ाई जाएगी और दोनों तरफ दीवार उठाएंगे। दोनों के बीच में एक मीटर की दूरी होगी और उसमें प्लांट लगाएंगे। फिर अगर कोई कूदकर भी जाना चाहेगा तो नहीं जा पाएगा। उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम पर कहा कि हमने प्री कास्ट की नाली अनिवार्य कर दी। उसकी गुणवत्ता भी अच्छी होगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मलेशिया की तकनीकी का इस्तेमाल करके हमने हजारों करोड़ रुपये बचाए हैं। उन्होंने बताया कि मलेशिया की तकनीकी का अभी सिंगापुर में इस्तेमाल हो रहा है। जिसको हम चेन्नई में बन रहे मेट्रो में इस्तेमाल करके हजारों करोड़ रुपये बचा लिए हैं। इससे 120 मीटर की दूरी में दो पिलर होंगे। बाकी तीन पिलर का पैसा बचेगा।

बता दें कि नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे और हाईवे से टोल प्लाजा हटाने की कई बार बात कर चुके हैं। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नितिन गडकरी नई टोल पॉलिसी लाने जा रहे हैं, जिसमें लोगों को 50 फीसदी तक राहत मिलने की उम्मीद है। इसमें कार मालिकों को तीन हजार रुपये वार्षिक पास मिलेगा, जिससे कार मालिक बिना टोल दिए किसी भी हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजर सकेंगे। उनकी इस पॉलिसी में टोल बूथों को हटाने की योजना भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button