
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चार हस्तियों को पद्म श्री पुरुस्कार से नवाजा गया है। इसमें यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और डॉ. सत्यपाल सिंह का नाम शामिल है। इन सभी सम्मानित जनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित जनों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए इनका योगदान महत्वपूर्ण हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कला, साहित्य खेल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दिया गया इनका विशिष्ठ योगदान भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में है। देश के 10 पद्म श्री पुरस्कार में चार उत्तर प्रदेश के विभूतियों को मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सीएम योगी ने इन सभी को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है। सीएम योगी ने प्रख्यात चित्रकार, लेखक और समर्पित शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को पद्म श्री मिलने पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि उनकी साधना, शिक्षण और सृजनशीलता ने भारतीय कला-जगत में अमिट छाप छोड़ी है। सीएम योगी ने कहा कि आपका यह सम्मान संपूर्ण कला जगत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। कला क्षेत्र आपके योगदानों से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।
इसी तरह पद्म श्री पुरुस्कार से सम्मानित हुए यूपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को बधाई देते हुए उनकी लेखनी भारतीय संस्कृति, दर्शन और जीवन मूल्यों की अभिव्यक्ति है। सीएम ने कहा कि आपके लेखन में गहन राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक चिंतन, राष्ट्रधर्म के प्रति अटूट आस्था और सामाजिक जागरण का संकल्प झलकता है। आपकी लेखनी सदा राष्ट्रबोध का दीप प्रज्वलित करती रहे। वहीं प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्म श्री से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भारतीय साहित्य और शिक्षा जगत का प्रकाश स्तंभ करार दिया है।
सीएम योगी ने गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को लेकर कहा कि आपकी अद्वितीय विद्वता और साहित्यिक साधना ने भारतीय ज्ञान परंपरा को नए आयाम दिए है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय तय करने वाले आपके योगदान अविस्मरणीय हैं। ऐसे ही प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ. सत्यपाल सिंह को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके विलक्षण खेल कौशल, समर्पण और अथक परिश्रम ने मां भारती को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित किया है। सीएम ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि देश और प्रदेश के खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान देगी। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
Supportive care for pancreatic NETs may include treatment for the following. His older brother is Steven So'oialo born who was an international rugby union player for Samoa, as was his youngest brother James So'oialo.