सड़क हादसे में चार की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ।

हादसा आज सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई।

चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button