पूर्व मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन के बाद उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्वालियर पहुंचे। यहां वो जय विलास महल गए और राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्ण रूप से राजसी परंपरा के अनुरूप ही राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने उनका अभिवादन भी किया। बता दें कि राजमाता के चित्र पर श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पित करने के बाद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया परिवार के साथ बैठकर गरुड़ पुराण का पाठ भी सुना। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजमाता की मुझ पर कृपा रही है। सिंधिया परिवार के साथ हमारे वर्षों से पारिवारिक संबंध रहे है।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन 23 को हो गया था। इसके बाद जयविलास पैलेस में शोक बैठक का आयोजन हो रहा है। शोक बैठक में देश विदेश के कई लोग जयविलास पैलेस पहुंच रहे है। यहां राजमानात को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पुत्र महानआर्यमन सिंधिया भी उपस्थित है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह  दिल्ली के  एम्स में निधन हो गया। उनका निधन सुबह 9:28 बजे हुआ और वह अपने अंतिम दिनों में वेंटिलेटर पर थीं।वह पिछले तीन महीने से प्रमुख अस्पताल में इलाज करा रही थीं और सेप्सिस के साथ-साथ निमोनिया से भी जूझ रही थीं। प्रेस बयान में कहा गया है कि बड़े दुख के साथ बताना चाहते हैं कि राजमाता अब नहीं रहीं।  

Indeed, hopes were high that the Ronaldo-Quaresma dream ticket would finally explode on the back of a annihilation of Estonia in the final pre-tournament friendly when the two combined brilliantly and Quaresma was unplayable. However, in the early years, some retailed under the Holden brand in Australia whereas most cars for export other than in New Zealand and Singapore retailed under different names namely, Vauxhall and Chevrolet Special Vehicles.

Related Articles

Back to top button