
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में अपनी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि आज किसान दिल्ली में रामलीला मैदान में खड़े हैं। किसानों का एक रुपए भी माफ नही किया गया। लेकिन अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया गया है। किसानों को सही दाम नही दिया जाता, नुकसान होता है तो बीमा का पैसा नही मिलता, जीएसटी लगा दिया। किसानों को चारों और घेरा जा रहा है। हिंदुस्तान के अमीर लोगों का पैसा माफ हो सकता है। आप जितना जीएसटी भरते हैं उतना ही जीएसटी अरबपति भी भरते हैं। लेकिन जब उनका कर्ज माफ किया जा सकता है तो आपका भी कर्ज माफ हो सकता है।
With soft materials, such as faux and real leather, look for an armchair that lets you lean back, relax and swivel and move about your desk space. The default view file used by render is determined by convention.