राम चरण की पेद्दी का फर्स्‍ट लुक टीजर रिलीज

मुंबई। ‘एक्‍के काम करने को, एक्‍के तरीके से जीने को। आख‍िर एतना बड़ा जिंदगी क्‍यों, जो भी करना है, इसी धरती पर करना है, दोबारा थोड़े ही पैदा होंगे… समझे।’ राम चरण और जान्हवी कपूर स्‍टारर तेलुगू फिल्‍म ‘पेद्दी’ की पहली झलक आ गई है। करीब एक मिनट के टीजर वीडियो में गांव की मिट्टी में सने राम चरण का दमदार अंदाज दिख रहा है। वह एक देसी क्रिकेटर की भूमिका में हैं, जिसका अपना देसी अंदाज है। वीडियो की शुरुआत जहां दमदार डायलॉग से होती है, वहीं आख‍िर में राम चरण का छक्‍का लगाने का देसी अंदाज आप दिल लूटने वाला है।

बुची बाबू सना के डायरेक्‍शन में बनी ‘पेद्दी’ को ‘माइथ्री मूवी मेकर्स’ ने प्रोड्यूस किया है और इसमें अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा’ वाली छाप भी दिखती है। इस फर्स्‍ट लुक वीडियो में राम चरण धूल भरी गांव की जमीन और खेल के मैदान में दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच कदम रखते हैं। बिखरे हुए बाल, मुंह में बीड़ी सुलगाते राम चरण का किरदार साफ शब्‍दों में कहता है कि वह झुकने वालों में से नहीं है। एक ही जिंदगी है और वह इसे अपने अंदाज में ही जिएगा।

फर्स्‍ट लुक वीडियो के साथ ही पेद्दी की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्‍म अगले साल 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी। पहले इस फिल्‍म का अस्थायी नाम RC 16 था, जो असल में राम चरण की 16वीं फ‍िल्म है। इससे पहले राम चरण के 40वें जन्मदिन पर, फिल्म मेकर्स ने टाइटल ‘पेद्दी’ का ऐलान करते हुए दो पोस्टर जारी किए थे।

फिल्‍म में देहाती अंदाज और लुक को देखकर राम चरण की तुलना अल्लू अर्जुन से की ‘पुष्पा’ से हो रही है। हालांकि, एक्‍टर के फैंस ने इसका बचाव करते हुए 2018 की फिल्म ‘रंगस्थलम’ का भी जिक्र किया है, जिसमें राम इसी तरह गांव में रहने वाले नौजवान के रोल में थे।

‘पेद्दी’ की कास्‍ट की बात करें तो इसमें राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वेंकट सतीश किलारू फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रजेंट किया है। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। इस फिल्‍म की शूटिंग पिछले साल हैदराबाद में शुरू हुई थी।

‘पेद्दी’ टॉलीवुड में जान्‍हवी कपूर की दूसरी फिल्‍म है। इससे पहले वह जूनियर NTR के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आई थीं। जबकि दिव्येंदु शर्मा इस फिल्‍म से टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। जहां तक राम चरण की बात है, तो उनकी पिछली फिल्‍म ‘गेम चेंजर’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। साल 2022 में RRR की बंपर सफलता के साथ से उनकी दो फिल्‍में ‘आचार्य’ और ‘गेम चेंजर’ दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही हैं।

Related Articles

Back to top button