प्रयागराज. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडियएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी की है. इस दौरान प्रदेश भर के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसे कोई भी स्टूडेंट UPMSP की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर देख सकता है.
उत्तर प्रदेश में साल 2024 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी जो कि 9 मार्च तक चलेंगी. इसके साथ ही यूपी बोर्ड की 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं.
प्रदेश के सभी जिलों में 8264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला समिति से केंद्र निर्धारित हो जाने के बाद बोर्ड स्तर पर कोई नये परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 15 लाख 71 हजार 687 बालक और 13 लाख 75 हजार 637 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14 लाख 28 हजार 731 बालक और 11 लाख 49 हजार 233 बालिकाओं को मिलाकर कुल 25 लाख 77 हजार 964 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में 1528, बरेली 893 और वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय में 2084 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में सबसे अधिक 2408 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर लॉगिन करें. मुख्य पृष्ठ पर महत्वपूर्ण जानकारी और डाउलोड अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें. इसके बाद अंतिम केंद्र सूची टैब पर क्लिक करें. जब नया टैब खुलेगा, तो जिले के अनुसार सूची सामने आएगी. अपने जिले को चुन कर सूची जांच सकते हैं.