भारत और यूएसए के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है लेकिन आज किसी एक टीम का जीत का सिलसिला खत्म होने वाला है। यूएसए पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही है और अभी तक अपने प्रदर्शन से टीम ने काफी चौंकाया है। यूएसए इस विश्व कप में पाकिस्तान जैसी टीम को भी हरा चुकी है। वहीं अब यूएसए के खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ भिड़ने के लिए तैयार है। मैच से पहले यूएसए के तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर बड़ी बात कही है।
यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन अब ये खिलाड़ी काफी सालों से यूएसए के लिए क्रिकेट खेल रहा है। वहीं अब भारत और यूएसए के बीच होने वाले मैच से पहले अली खान ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कहा कि विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं और अब उनके खिलाफ खेलना काफी अच्छा होने वाला है। जिस तरह से विराट मैदान पर एग्रेसिव रहते हैं वो काफी शानदार है, मैं भी बिल्कुल वैसा ही हूं। जब मैदान पर माहौल गर्म हो जाता है तो विराट का एग्रेसन भी बढ़ जाता है। कोहली को आग से आग का खेल पसंद है इसलिए उनको किंग कोहली कहा जाता है।
विराट कोहली इस बार विश्व कप में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। अभी तक कोहली का बल्ला शांत रहा है। कोहली को इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए देखा जा रहा है लेकिन ओपनिंग में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। दो मैचों में कोहली के बल्ले से महज 8 रन ही निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में अब फैंस को लग रहा है कि कोहली एक बार फिर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।