साओ पाउलो, 02 जनवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर ब्राजील में एक इमारत में रविवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।
स्थानीय दमकल विभाग ने मंगलवार को यह सूचना दी।रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्जिप राज्य की राजधानी अराकाजू में 44-अपार्टमेंट की रसोई में सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ।
दमकल विभाग के अधिकारी एलन सैंटोस ने ग्लोबोन्यूज चैनल को बताया, “हमने 14 लोगों को जिंदा बचाया है। घायलों को अराकाजू शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”
उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई इमारतें गिर गयी, जिनमें कई लोग फंस गए।
उन्होंने कहा, “जब तक यह स्थान सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक टीमें वहीं रहेंगी, ताकि हम संभावित लापता व्यक्तियों की तलाश में काम पर वापस आ सकें।”