
प्रयागराज। संगम नगरी में चल रहे महाकुम्भ में एक ओर देश-दुनिया के करोड़ों भक्त रोजाना त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान करके खुद को धन्य मान रहे हैं, वहीं कुछ दलों द्वारा महाकुम्भ को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर एक बड़ा संदेश प्रयागराज की धरती से दिया गया है। असम के सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमन्त बिश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए महाकुम्भ में आने और यहां की भव्य व्यवस्थाओं को खुद अनुभूत करने का निमंत्रण दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को अमृत संगम बताते हुए महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने को प्रत्येक सनातनी के लिए गर्व का क्षण करार दिया।
इसके अलावा तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश अदाणी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का प्रतिनिधिमंडल, लोजपा (रामविलास) की सांसद शाम्भवी चौधरी समेत कई दिग्गजों ने किया स्नान कर खुद का जीवन धन्य माना। सभी ने सीएम योगी और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए इसे अनुकरणीय करार दिया।
प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार समेत स्नान कर असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने ममता बनर्जी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन सनातन विरोधी है। मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुम्भ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुम्भ में भाग ले सका। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए बधाई भी दी।
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य मानने वालों की फेहरिस्त में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का नाम भी शामिल रहा। अधिकारी भी बमरौली एयरपोर्ट से वीआईपी घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि एक हिंदू, एक सनातनी तथा भारत माता का पुत्र होने के नाते, 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए ‘अमृत’ की प्राप्ति है। प्रयागराज की धरती अमृत संगम की धरती है। यहां महाकुम्भ में हुई व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के कुशल क्रियान्वयन को धन्यवाद देते हुए स्थानीय प्रशासन की तारीफ की।