
इंदौर। गर्मी की शुरुआत में ही फलों की मांग भी बढऩे लगती हैं। खासकर फलों के राजा आम की डिमांड सबको रहती है लेकिन इस बार आम अभी तक महंगा है और आम आदमी की पहुंच से दूर है। सभी को गुजरात से आने वाले आम का इंतजार है, मंडी में मौसंबी तरबूज और पाइनएप्पल भी बड़ी तादाद में आ रहे हैं।
फलों के राजा आम की आवक इंदौर की चोइथराम मंडी में दक्षिण भारत से हो रही है। यहां बादाम, सुंदरी और महाराष्ट्र से हापुस आ रहा है। बादाम की थोक में कीमत 60 से 80 तक बनी हुई है, जो खेरची में क्वालिटी अनुसार 100 रु या इससे ज्यादा भी बिक रहा है। बादाम और सुंदरी आम, आम आदमी की पहुंच में रहते हैं, लेकिन इस बार इनके दाम ज्यादा चल रहे हैं, वहीं खास लोगों की पसंद के दाम ज्यादा है यह 120 से 180 प्रति किलो थोक में है।
इसी प्रकार पाइनापल 55 से 60 रु, मौसंबी 30 से 40 रु, तरबूज 5 से 20 रुपए, खरबूजा 15 से 20 रुपए, शक्कर बट्टी 10 से 15, अंगूर 40 से 70 रु प्रति किलो चल रहे हैं। फल व्यवसाय नरेश फुदवानी ने बताया कि आम के दाम फिलहाल ज्यादा चल रहे हैं गुजरात की फसल का इंतजार है, तकरीबन 15 दिनों में दम में कमी आने कि संभवना है।
इंदौर की चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में पीने के पानी को लेकर लोग परेशान हैं। गर्मी का दौर चल रहा है और मंडी में एकमात्र प्याऊ भी ठीक से नहीं चल रहा, यहां हजारों लोग आते हैं और महंगे पानी की बोतल खरीदने को मजबूर है। कुछ दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था की हुई है लेकिन हजारों की संख्या रोजाना यहां आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बेहतर होना चाहिए, गर्मी में लोगों को गला तर करने के लिए इधर-उधर देखना पड़ता है।