इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में 7 जनवरी की शाम कुछ और ही थी. यहां एक तरफ कुख्यात आतंकी गोल्डी बराड़ ने वारदात की धमकी दी थी, तो दूसरी तरफ नामी सिंगर बी प्राक ने अपनी फनकारी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौका था यहां आयोजित किए जा रहे इटावा महोत्सव का. बी प्राक ने लोगों का एंटरटेनमेंट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि, बता दें, बी प्राक ने उस वक्त इटावा महोत्सव में शिरकत की, जिस वक्त कुख्यात आतंकी गोल्डी बराड़ ने उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी दी है. इसके बावजूद वे बेखौफ होकर इटावा महोत्सव के मंच से लोगों को आनंदित करने में अपनी टीम के साथ जुटे रहे.
भारत सरकार की एजेंसी एनआईए से आतंकी घोषित गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. इसके बाद पंजाब सरकार ने प्रदेश के कई दिग्गज गायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान की है. उन्हीं में एक नाम सिंगर बी प्राक का भी शामिल है. पंजाब सरकार ने बी प्राक को वाय कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की हुई है. सिंगर बी प्राक देश के जिस भी हिस्से में परफॉर्मेंस के लिए जाते हैं, वहां उनके कार्यक्रमों को लेकर के कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती. क्योंकि, उनकी जान को खतरा है. इसलिए इटावा महोत्सव में शामिल होने आए सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया. पंजाब सरकार की ओर से दी गई कमांडो टीम उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच 6 जनवरी की सुबह ही यहां लेकर आई. सिंगर को कड़ी सुरक्षा के बीच इटावा के ऐतिहासिक सुमेर सिंह किला गेस्ट हाउस पर रखा गया. लेकिन, सुरक्षा के मद्देनजर इस बात की जानकारी किसी से भी साझा नहीं की गई.
उनके कार्यक्रम को लेकर स्थानीय अभिसूचना इकाई के अलावा जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया था. 6 जनवरी की देर शाम मीडिया को जब इस बात की जानकारी मिली कि बी प्राक कड़ी सुरक्षा में सुमेर सिंह गेस्ट हाउस में हैं, तो बड़ी तादाद में पत्रकार वहां पहुंच गए. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी किसी मीडियाकर्मी की मुलाकात सिंगर से नहीं हो सकी. इटावा महोत्सव पंडाल में जब बी प्राक अपनी परफॉर्मेंस देने मंच पर आए तो पंजाब पुलिस के कई कमांडो मंच के ऊपर से लेकर नीचे देखे गए. मेगा नाइट में शामिल होने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन में पंजाब पुलिस के सुरक्षा कमांडो को मोबाइल में कैद किया. लेकिन, कोई यह बात नहीं समझ पाया कि आखिरकार नामी सिंगर को यह सुरक्षा क्यों दी गई है. इसके बाद इस बात को लेकर मीडिया ने जब इटावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बी प्राक को पंजाब पुलिस की ओर से बी प्राक को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.