ईशा देओल तुमको मेरी कसम को लेकर चर्चा में हैं

मुंबई। ईशा देओल ने अपने करियर की शुरुआत आज से तकरीबन दो दशक पहले की थी। ‘एलओसी’, ‘युवा’, ‘धूम’ और ‘नो एंट्री’ जैसी कई फिल्में कर चुकी ईशा कुछ अरसे से शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज में भी दिखाई दे रही हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ये बेटी अब पूरे 14 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं ‘तुमको मेरी कसम’ से। इस मुलाकात में उन्होंने पैरेंट्स- धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, मदरहुड, महिला मुद्दों, सोशल मीडिया और बॉक्स ऑफिस जैसे विषयों पर बात की।

ईशा ने बताया कि काम के साथ में बच्चों का पालन-पोषण बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के संभव नहीं है। आप जब मल्टी टास्किंग कर रहे होते हैं, तो आपको अपने काम को प्राथमिकताओं के हिसाब से बांटना पड़ता है। आपको अपना सारा शेड्यूल बनाना पड़ता है। मैं सारी चीजें प्री प्लान कर लेती हूं कि मुझे कितने घंटों या दिनों का कमिटमेंट देना पड़ेगा। मैं घर और काम दोनों को पूर्व नियोजित ढंग से आगे बढ़ाने में यकीन करती हूं। अपने काम के साथ-साथ मैं अपने पारिवारिक सदस्यों के डेट्स भी ले लेती हूं अपने सपोर्ट के लिए, जब मुझे शूटिंग पर जाना होता है। मेरी मॉम (हेमा मालिनी) के साथ -साथ डैड (धर्मेंद्र) भी बेटियों को नानू टाइम देते हैं। हालांकि मम्मी का शेड्यूल भी काफी व्यस्त रहता है, इसके बावजूद वे मुझे हर तरह से सहयोग देती हैं।

Categories : 20th-century Italian singers 21st-century Italian singers Italian pop singers births Italian rappers Living people Singers from Milan.

Related Articles

Back to top button