आजकल महिलाओं में चॉकलेट सिस्ट की समस्या बढ़ती जा रही है। यह सिस्ट ओवरी के अंदर होती है और इसका रंग भूरा होता है। जिसको एंडोमेट्रिओमा भी कहा जाता है। जब यूट्रस के बाहर एंटोमेट्रिअल टिश्यूज बढ़ने लगते हैं, तो यह सिस्ट का रूप ले लेते हैं। इसको चॉकलेट सिस्ट कहा जाता है और इसके अंदर लिक्विड भरा होता है। चॉकलेट सिस्ट के अंदर पुराना गहरे रंग का खून होता है, जिसकी वजह से यह चॉकलेट के रंग जैसी दिखती है। इसी वजह से इसे चॉकलेट सिस्ट कहा जाता है। असल में खून के थक्के एकत्र होकर यह सिस्ट की शक्ल ले लेते हैं।
कारण
चॉकलेट सिस्ट का मुख्य कारण एंडोमेट्रियोसिस है। दरअसल, जब एंडोमेट्रिअल टिश्यूज यूट्रस के बाहर बढ़ने लगते हैं और यदि इन पर लंबे समय तक ध्यान न दिया जाए। तो इसकी वजह से पीरियड्स का ब्लड ओवरी में जाता है। जिसके कारण सिस्ट बन जाती है। पीरियड की ब्लड शरीर से पूरी तरह से बाहर न निकल पाने और इंटिमेट एरिया में चिपके रहने की वजह से सिस्ट का निर्माण होता है। एक या दो ओवरीज में सिस्ट हो सकती है, जिसकी वजह से ओव्यूलेशन पर भी असर पड़ता है। भले ही यह समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लेकिन महिलाओं को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। सिस्ट का असर महिलाओं की फर्टिलिटी पर होता है।
चॉकलेट सिस्ट के लक्षण
वजाइना से गहरे रंग का डिस्चार्ज या स्पॉटिंग
पीएमएस के लक्षणों का अधिक होना
पीरियड्स में बहुत तेज दर्द होना
पीरियड्स का अनियमित होना
मोशन पास करते वक्त दर्द होना
पेल्विक एरिया में दर्द होना
चेहरे पर अनचाहे बाल
यूरिन इंफेक्शन