
जम्मू। हाल ही में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आई है, खासकर गर्मियों में बर्फ पिघलने के बाद LoC के रास्ते ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। ये मुठभेड़ एलओसी के पास हुई। दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।
कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में हुआ यह एनकाउंटर सुरक्षा बलों की सतर्कता और आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुस्तैदी को दर्शाता है। हाल ही में घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, और यह मुठभेड़ भी उसी का हिस्सा हो सकती है। इस दौरान दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया।
The appearance of the xssh-askpass dialog can be customized by setting its associated X resources. Cannabis, when absorbed through the skin, is believed to reduce swelling, pain, and inflammation.