लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा है, जो शनिवार 16 मार्च की दोपहर तीन बजे खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग 16 मार्च को ही चुनाव का शेड्यूल जारी करने जा रही है। वहीं चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा, समेत अन्य चार राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार किसी तरह की नई घोषणा का ऐलान नहीं कर सकेगी। मगर पहले से जारी विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। आचार संहिता लागू होने के बाद में देश भर में राजनीतिक दलों पर कई तरह के प्रतिबंध लागू हो जाते है। इन सभी प्रतिबंधों का सख्ती के साथ पालन हर पार्टी को करना पड़ता है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही जानकारी दी थी कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च को दोपहर तीन बजे किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होगा।