हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के गुडालूर में शुक्रवार को जंगली हाथी के हमले में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान पलानी के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि पलानी जब अपने घर से बाहर निकले तो उन पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। उन्हें तत्काल पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हाथी ने आसपास की दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

The return of the method must be compatible with the type of controller referenced. BorderPane lays out children in top, left, right, bottom, and center positions.

Related Articles

Back to top button