मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नारायणपुर-बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ के जवान सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल का हिस्सा थे, जिसने बृहस्पतिवार को बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पल्लेवाया-हांदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया था।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबल के जवान अपने शिविर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने एसटीएफ के दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से वर्दीधारी एक नक्सली का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इस कार्रवाई के साथ ही 21 मई को शुरू किए गए इस अभियान में कुल आठ नक्सली मारे गए हैं।

While gun violence prevention research has been severely underfunded, Winkler said, "studies like this can point the way towards effective reform and away from ineffective proposals. The camp director was excellent and it was obvious that she loves the game and wanted to share her passion with the kids. Therapists will continue to be needed in schools to assist children with autism in improving their social skills and accomplishing a variety of daily tasks.

Related Articles

Back to top button